वे मात्र मेकोले के दिये वचनो का पालन कर रहे है
इंडिया बोलने से पहले विचारे :
क्या अर्थ है इंडिया का ? ...... कुछ नहीं ...
हर भारतीय के नाम का अर्थ है ....
हमारे यहाँ बिना भावार्थ के नाम रखने की असांस्कृतिक परंपरा नहीं है
- अंग्रेज़ो को भारत नाम बोलने मे परेशानी होती थी
-अंग्रेज़ इंडियन उस व्यक्ति को कहते है जो उनके हिसाब से जाहिल माना जाता है,
-अंग्रेज़ इंडियन उस व्यक्ति को कहते जो पाषाण कालीन जीवन जीता है
लेकिन हमारे भारत नाम का अर्थ है
भारत : भा = प्रकाश + रत = लीन ( हमेशा प्रकाश, ज्ञान मे लीन )
इतना महान अर्थ से परिपूर्ण देश का नाम है
फिर क्यूँ
हम ऐसे लोगो के दिये नाम 'इंडिया' का इस्तेमाल करें जिन्हें
अपना पिछवाड़ा साफ करने की भी तमीज नहीं है ?
क्यूँ हम अपने ही देश को गाली दें ?
भारत और इंडिया मे काफी अंतर है
नमस्कार मैं पवन कुमार भारतीय आपका स्वागत करता हूँ,मैं पेशे से सिविल इंजीनियरिंग हूँ| आपके मनोरंजन के लिये मैने ब्लॉग पे कुछ कविताएं, कहानियाँ इत्यादि भी लिखी हैं उनका भी आनंद लें,आशा है आपको मेरा ब्लॉग पसंद आएगा,आपसे अनुरोध है की निःसंकोच अपने विचारो से कमेन्ट के माध्यम से मुझे अवगत कराये, मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इन्तजार रहेगा । यदि ब्लॉग में कोई सुधार किया जाना चाहिए या और सुन्दर बनाने में आप कोई सहायता प्रदान करना चाहते हैं तो निःसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं|
आज यह दीवार,
मेरी प्रोफाइल देखें ...
शूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत, पुर्जा, पुर्जा कट मरे, कबहुं न छाड़े खेत (बहादुर, शूरवीर वही है, जो धर्म के लिए लड़े, चाहे शरीर का पुर्ज़ा पुर्ज़ा कट जाए, पर जंग का मैदान वह कभी न छोड़े) हमारा धर्म है सचाई, भारतीयता, ईमानदारी, भाईचारा...
Monday, November 21, 2011
जो भारत को इंडिया कहते है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment