आज यह दीवार,

मेरी प्रोफाइल देखें ...
शूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत, पुर्जा, पुर्जा कट मरे, कबहुं छाड़े खेत (बहादुर, शूरवीर वही है, जो धर्म के लिए लड़े, चाहे शरीर का पुर्ज़ा पुर्ज़ा कट जाए, पर जंग का मैदान वह कभी छोड़े) हमारा धर्म है सचाई, भारतीयता, ईमानदारी, भाईचारा...

Wednesday, December 14, 2011

"EVM" मशीन काँग्रेस को दिलवाएंगे जीत


" इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन बचाएगी सोनिया और कांग्रेस को ..हम लोग चिल्लाते रहे जायेंगे और चोर अपना काम करके हमें लुटते रहेंगे विश्व मव कही पर भी मतदान मशीन से नहीं किया जा रहा है मग़र सिर्फ और सिर्फ भारत में ही ये प्रणाली आई है और आप ने देखा और पढ़ा भी होगा की महारास्ट्र में किस तरह से गड़बड़ी सामने आई है आप चाहे कौनसी भी पार्टी को वोट दो मग़र ७ में से ५ वोट कांग्रेस को ही जायेंगे |"

" ऐसे में भला आप ..मै और फेसबुक पर चिल्लाने वाले या फिर देश के वो गरीब जो महेंगाई की चक्की में पिस रहे है उनका भला क्या होगा ? उनकी आवाज़ शायद आवाज़ बनकर ही रहे जाएगी ..मैंने पिछले मेरे एक आलेख में भी कहा था की चुनाव पंच भी दे रहा है कांग्रेस को साथ ..शायद वो सच था और सच है | "

" चुनाव प्रणाली में इस्तेमाल किये जानेवाले मशीन में ही अगर गड़बड़ी की जाती है तो जाहिर है की कांग्रेस ही आएगी सत्ता पर ...जिसका तजा नमूना महारास्ट्र का नांदेड है ...तो ये बात साफ़ है की ये इलेक्ट्रोनिक मशीन ही अब कांग्रेस को जिताएंगे | "

No comments: