आज यह दीवार,

मेरी प्रोफाइल देखें ...
शूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत, पुर्जा, पुर्जा कट मरे, कबहुं छाड़े खेत (बहादुर, शूरवीर वही है, जो धर्म के लिए लड़े, चाहे शरीर का पुर्ज़ा पुर्ज़ा कट जाए, पर जंग का मैदान वह कभी छोड़े) हमारा धर्म है सचाई, भारतीयता, ईमानदारी, भाईचारा...

Monday, February 27, 2012

एटीएम उपयोग के दौरान बरतें सावधानी

 

 


एटीएम उपयोग के दौरान कुछ सावधानियां और हैं जिन्हें बरतना अतिआवश्यक होता है। जरा-सी चूक से आप मुश्किल में पड़ सकते है। अत: सावधान रहकर एटीएम का प्रयोग करें। 

एटीएम कार्ड गोपनीय और सुरक्षित रखें।

कार्ड पर पासवर्ड लिखने की भूल नहीं करें।

हर लेनदेन पूरा होने अथवा अधूरा रहने के बाद एटीएम में दिए गए 'कैंसल' का बटन जरूर दबाएं।

प्रत्येक लेनदेन के साथ मिनी स्टेटमेंट जरूर लें। ताकि आपके पास व्यवस्थित रिकॉर्ड हो।


बैंक की एसएमएस अलर्ट सर्विस सबस्क्राइब करें। उससे गड़बड़ी पर नजर रखने में मदद मिलेगी।

स्टेटमेंट स्लिप बगैर फाड़े नहीं फेंकें।

एटीएम कार्ड काम नहीं करने पर अलग-अलग मशीनों पर आजमाएं नहीं।

सामान्य पासवर्ड से संचालन नहीं करें जिसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सके। जैसे 1234 या 2468 आदि।

पासवर्ड डालते वक्त किसी की नजर न पड़े इसलिए झुककर या मशीन से सटकर खड़े रहें।

अपरिचित या अंजान व्यक्ति को कार्ड कदापि न दें।

 

कार्ड गुम या चोरी होने पर संबंधित बैंक को तुरंत सूचना दें और ब्लॉक करवाएं।



एटीएम उपयोग के दौरान अपरिचितों की मदद नहीं लें।

ऐसे एटीएम का उपयोग नहीं करें जहां पूरी तरह रोशनी न हो, सुरक्षा का अभाव हो या सुनसान जगह पर हो।

 

No comments: