आज यह दीवार,

मेरी प्रोफाइल देखें ...
शूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत, पुर्जा, पुर्जा कट मरे, कबहुं छाड़े खेत (बहादुर, शूरवीर वही है, जो धर्म के लिए लड़े, चाहे शरीर का पुर्ज़ा पुर्ज़ा कट जाए, पर जंग का मैदान वह कभी छोड़े) हमारा धर्म है सचाई, भारतीयता, ईमानदारी, भाईचारा...

Tuesday, September 6, 2011

इन महाशय ने सांप को ऐसे काटा कि हो गया दो इंच घाव


एक बदकिस्मत सांप की उस वक़्त आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी, जब कैलिफोर्निया के एक आदमी ने उसे दो बार काट डाला। जीव चिकित्सकों को उसके शरीर पर हुए दो इंच के घाव पर टांके लगाने पड़े। काटी गई जगह से मांस का कुछ हिस्सा भी ग़ायब था।

कैलिफोर्निया के डेविड सेंक को एक सांप को बुरी तरह काटने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। फॉक्स 40 द्वारा जेल में पूछने पर डेविड ने बताया कि उसे याद नहीं कि उसने सांप को कब काटा. डेविड ने बताया कि वो उस वक़्त नशे में था।

डेविड ने कहा "अगर सांप के मालिक का पता चले तो मुझे बताइएगा, मैं उससे माफ़ी मांगना चाहता हूं। मुझे ख़ुशी है कि सांप ज़िंदा है और जल्द ही ठीक हो जाएगा। मैं उसके इलाज में आए खर्चे की भरपाई की कोशिश करूंगा।"
 

 
 
 

No comments: