" सोनिया गाँधी और रॉबर्ट वढेरा के भ्रस्टाचार पर आधारित ये विडियो आखिर बंद क्यु किया गया ? ये तो शायद "कांग्रेस " सरकार या फिर यु टयुब " वाले ही बता सकेंगे मग़र जो भी हो आखिरकार ये विडियो पर पाबन्दी सिर्फ और सिर्फ "भारत "में ही आई है ,क्या भारत में "अन्ना हजारे" जी के जन लोकपाल आन्दोलन के साथ ये एक और नयी जंग की शुरुवात है या फिर कुछ और ...कही ऐसा तो नहीं है की अब कांग्रेस अपने खिलाफ उठानेवाली हर आवाज़ को दबाना चाहती है ? "
" फिर चाहे कांग्रेस के खिलाफ उठानेवाली आवाज़ कोई इंसान की हो या फिर ऐसे विडियो के जरिये कोई उठा रहा हो ..आखिर ये विडियो बंद क्यु करना पड़ा इस के साथ ही ये बात भी सरकार का ये कदम साबित करता है की अब " इन्टरनेट " को भी अपनी गिरफ्त में ले रही है कांग्रेस ...अब भ्रस्टाचार की ये लड़ाई जब रामलीला मैदान से " इन्टरनेट "तक पहुँच ही गई है तब कांग्रेस का ये एक और प्रयाश है की अपने खिलाफ उठानेवाली हर आवाज़ को वो दफ़न कर सके |"
" अगर कांग्रेस का ऐसा ही हिटलर जैसा रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं है की भारत में भी "मिश्त्र " जैसी क्रांति की शुरुवात हो ..... आप भी इस लिंक पर क्लिक करके देख ले उसमे साफ़ साफ़ लिखा हुवा है की ये विडियो भारत में देख नहीं सकते है और ये विडियो पर भारत सरकार ने रोक लगाई है | "
No comments:
Post a Comment