आज यह दीवार,

मेरी प्रोफाइल देखें ...
शूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत, पुर्जा, पुर्जा कट मरे, कबहुं छाड़े खेत (बहादुर, शूरवीर वही है, जो धर्म के लिए लड़े, चाहे शरीर का पुर्ज़ा पुर्ज़ा कट जाए, पर जंग का मैदान वह कभी छोड़े) हमारा धर्म है सचाई, भारतीयता, ईमानदारी, भाईचारा...

Saturday, September 3, 2011

भारत माँ की चरण वंदना,,,,,,

कॊयल की कुहु-कू, भौरॊं का गुंजन लिख सकता हूं,
चंदा की किलकन, लहरॊं का यौवन लिख सकता हूं,
मधुशाला में मचल रहा, मैं मधुबन लिख सकता हूं,
प्रणय प्यासॆ नयनॊं की, मैं उलझन लिख सकता हूं,
लॆकिन भगतसिंह के सपनॊं का,यह अभिप्राय नहीं हॊगा !!
भारत माँ की चरण- वंदना का, यह अध्याय नहीं हॊगा !!!!

यूं लिखने कॊ मुझकॊ, नौ-रस का अधिकार मिला है,
साहित्य-सॄजन का अगम, अलौकिक संसार मिला है,
पर भारत माँ की आँखॊं से जब शॊणित की धार बहे,
किसी कवि की लौह-लेखनी,तब बॊलॊ कैसे श्रृंगार कहे,
जन-क्राँन्ति के शंखनाद का, झुमका कंगन पर्याय नहीं हॊगा !!!!
भारत माँ की चरण वंदना का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

गूंगी-बहरी बन बैठी है, देखॊ दिल्ली की सरकार यहां,
अबलाऒं पर हॊतॆ हैं, खुल्लम-खुल्ला अत्याचार यहां,
बिलख रही जनता की, करुणामय आहें कौन सुनेगा,
कजरा रे गाना सुनकर, क्रान्ति की राहें कौन चुनेगा,
सावरकर के अरमानॊं का, यह स्वाध्याय नहीं हॊगा !!!
भारत माँ की चरण वंदना का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इस हरी-भरी बगिया कॊ अब,रखवाले ही काट रहे हैं
जाति-धर्म-भाषा कॊ लेकर, भारत माँ कॊ बांट रहे हैं,
कटु हाला का प्याला यह, पचा सकॊ तॊ इसे पचा लॊ,
युवा शक्ति आवाहन तुमको,बचा सकॊ तॊ देश बचा लॊ,
भ्रष्टाचार मिटाने का कॊई, दूजा और उपाय नहीं हॊगा !!!!
भारत माँ की चरण वंदना का,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नरेन्द्र मोदी पर चीन और जापान भी फ़िदा |

 
 

Sent to you by pawan via Google Reader:

 
 

via AAWAZ by SACCHAI on 9/1/11

नरेन्द्र मोदी पर चीन और जापान भी फ़िदा |


* चीन ने नरेन्द्र मोदी को भारत के अगले प्रधानमंत्री कहा |
* चीन फ़िदा है नरेन्द्र मोदी पर |
* चीनी राजदूत ने गुजरात के मुख्यमंत्री को चीन की मुलाकात का प्रस्ताव भेजा |
* जापान भी प्रभावित |

" आधारभूत सूत्रों ने बताया की चीन , नरेन्द्र मोदी की राजकीय कार्य प्रणाली से भी ज्यादा प्रभावित उनके कार्यकाल में हुवे गुजरात के आर्थिक विकाश और गुजरात की तरक्की से हुवा है ,चीन की सत्ताधारी पार्टी के सभी सदस्य और उनके विवेचक भी आज नरेन्द्र मोदी पर फ़िदा है जब की यहाँ कांग्रेस और अन्य पार्टियां नरेन्द्र मोदी के साशन की घोर टिकाये कर रही है ,मगर आज भारत देश का पडोसी दश और दुनिया के शक्तिशाली देश में जिसकी गिनती होती है वो "चीन " भी चाहता है की नरेन्द्र मोदी के साथ उनके सम्बन्ध अच्छे हो क्यों की आज चीन भी नरेन्द्र मोदी को इस देश का अगला प्रधानमंत्री मान रहा है | "

" चीन का मानना है की जिस तरह से नरेन्द्र मोदी ने गुजरात को आर्थिक ताकत बनाया है और गुजरात को आगे लेकर आये है उसी तरह ये प्रधानमंत्री बनने के बाद पुरे भारत देश को आर्थिक ताकत बना सकते है क्यों की बहुत सारे भारत के उद्योगपती भी यही मान रहे है की नरेन्द्र मोदी विकाश कर सकते है और काफी प्रशंसा भी करते है उद्योगपती , इसीलिए चीन उत्सुक है की वो मेन्युफेक्चरिंग और रोजगार विकाश के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ काम करे, बात सिर्फ चीन की नहीं हो रही है मगर जापान भी नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित हुवा है | "

" यहाँ जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी विश्व की मशहूर कम्पनियों को गुजरात में एक एक कर के इन्वेस्ट करने के लिए ला रहे है वही चीन की नजर में काबिले तारीफ है और सायद यही वजह भी हो सकती है की चीन ने नरेन्द्र मोदी को अपने राजदूत के जरिये चीन की मुलाकात का आमंत्रण भेजा है | "





 
 

Things you can do from here:

 
 

तुम न मिटना.

प्रलय की हो महाबेला, प्राण हो बिलकुल अकेला,

पथ दिखे न मंजिलें ही, मैं रुकूं गर तुम ना रुकना.

गर कभी तूफ़ान आये, मेरी कश्ती लडखडाये,
 
थाम लेना मौजों को तुम, मैं मिटूँ पर तुम न मिटना.